मेरे अनुभव को अपनी प्रतिक्रिया से सजाएँ

आज का दिन है बड़ा महान

>> Thursday, October 2, 2008


आज दो महान पुरुषों का जन्म दिन है. महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री. दोनों ही महान नेता हुए हैं. दोनों ने अपने -अपने ढंग से राष्ट्र को प्रभावित किया. गाँधी जी संत थे जिन्होंने अपने से अधिक अपने देश के लोगों के विषय मैं सोचा. सारा जीवन एक लंगोटी में बिता दिया क्यूंकि देश के अधिकतर लोगों के पास तन ढकने के लिए वस्त्र नहीं. जाती-पाती के भेद भाव को भुलाया. उनकी विशेषता थी की उन्होंने जो कुछ भी ठीक समझा उसे अपने जीवन में सबसे पहले उत्तार. ऐसे ही नेता का अनुकरण किया जाता हैं किंतु आज के नेता उपदेश औरों के लिए देते हैं और जीवन में कुछ और करते हैं. कहा भी जाता है- पर उपदेश कुशल बहुतेरे.
गाँधी जी और शास्त्री जी दोनों ने ही सादगी का जीवन बिताया. ये दोनों ही नेता लोकप्रिय इसीकारण रहे. आज यदि इनको सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो हम सबको भी जीवन को सरल और सुंदर बनाना चाहिए. समाज अपने आप सुधर जाएगा आप तो सुधरो.
अहिंसा का जो अस्त्र बापू ने दिया वेह न जाने कहाँ खो गया. सारा देश हिंसा की आग में जल रहा है. यह सब देखकर उनकी आत्मा कितनी दुखी होती होगी. आज उनके जन्म दिवस पर क्या हम उनको कोई उपहार नहीं दे सकते? अगर दे सकते हैं तो उनको वचन देन की अपने देश को हिंसा और आतंक से मुक्त करेंगे. यही इन्दोनो को सच्ची श्रधांजलि होगी.जय भारत.

16 comments:

मोहन वशिष्‍ठ October 2, 2008 at 4:49 PM  

शोभा जी आज का दिन हमारे लिए वाकई महत्‍वपूर्ण दिन है क्‍योंकि आज के ही दिन दो दो महापुरुष जन्‍मे थे । अच्‍छी जानकारी देने के लिए आभार

कुश October 2, 2008 at 4:58 PM  

bahut aabhar is post ke liye..

रंजू भाटिया October 2, 2008 at 5:40 PM  

सही लिखा आपने शोभा जी .

Unknown October 2, 2008 at 6:32 PM  

शोभा जी आप ने सही कहा कि हम कोई गिफ्ट नहीं दे सकते हैं। इनके आचरण और बातों का अनुसरण ही हमारे जीवन को अच्छा बनाएगा।और आज के नेता की बात ही जाने दीजिए । मुंह खराब हो जायेगा ।

manvinder bhimber October 2, 2008 at 7:10 PM  

आज का दिन है बड़ा महान..... आज के दिन दो फूल खिले है .....शास्त्री जी और गाँधी जी .......
जानकारी के लिए साधुवाद

Dr. Ashok Kumar Mishra October 2, 2008 at 7:40 PM  

अच्छा लिख है आपने . गांधीजी के सिधांत आज भी प्रासंगिक हैं . बस उन पर अमल हो .

मैंने भी गांधीजी को ध्यान में रखकर एक कविता लिखी है . आप जरूर पढे

http://www.ashokvichar.blogspot.com

महेंद्र मिश्र.... October 2, 2008 at 8:52 PM  

आज के दिन दो फूल खिले थे
जिनसे चमका सारे जग में हिन्दुस्तान

जन्मदिन के अवसर पर पर राष्ट्रपित महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को शत शत नमन

राज भाटिय़ा October 3, 2008 at 4:30 AM  

बहुत ही सुन्दर लिखा हे आप ने .
धन्यवाद

seema gupta October 3, 2008 at 9:49 AM  

'very interesting artical to read, thanks for sharing"

Regards

डॉ .अनुराग October 3, 2008 at 7:46 PM  

अच्छा लिख है आपने .

Ashok Pandey October 3, 2008 at 9:46 PM  

सराहनीय आलेख। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और शास्‍त्री जी को शत शत नमन।

मीत October 4, 2008 at 11:13 AM  

खूबसूरत... अच्छा लगता है जब आप उन आजादी के महापुरुषों को याद करती हैं...
कभी-कभी मैं भी सोचता हूँ की काश देश के लिए कुछ कम आ सकूं...

योगेन्द्र मौदगिल October 5, 2008 at 10:35 PM  

Beshak..
theek kaha aapne..
sadhuwad
deshwasiyon ko yah baat bhoolni nahi chahiye....

प्रदीप मानोरिया October 11, 2008 at 9:25 PM  

सार्थक आलेख आपका आगमन मेरा सौभाग्य है हार्दिक धन्यबाद आपका आगमन नियमित बनाए रखें मेरी नई रचना पढ़े
हिन्दी काव्य मंच: दिल की बीमारी

प्रदीप मानोरिया November 26, 2008 at 9:12 AM  

हमेशा की तरह सुंदर अद्भुत

Anonymous December 2, 2008 at 7:30 PM  

धन्यवाद शोभा जी बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति है

  © Blogger template Shiny by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP