मेरे अनुभव को अपनी प्रतिक्रिया से सजाएँ

स्वाधीनता दिवस

>> Friday, August 14, 2009


स्वाधीनता दिवस

जश्न,उत्सव

देशभक्ति गीत और भाषण

और देशभक्ति

नदारद



शहीदों को श्रद्धांजलि

ध्वजारोहण

इतिहास का गौरव गान

बड़े-बड़े वादे

बधाइयों का आदान-प्रदान

और कर्तव्यों की इति


कुछ ही देर बाद

देश को लूटने की योजनाएँ

एकता पर प्रहार

वोट की राजनीति

और कुटिल अट्टाहस



और जनता.....

नेताओं पर दोषारोपण

आरोप-प्रत्यारोप

अपने कर्तव्यों से अंजान

मेरा देश महान

12 comments:

राजीव तनेजा August 14, 2009 at 10:18 PM  

तीखा व्यंग्य ...

बधाई ....

aarya August 14, 2009 at 10:20 PM  

शोभा जी!
सर्वप्रथम आपको परिवार सहित जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,
आपकी रचना वर्त्तमान का दर्पण है, भ्रष्ट हो चुकी राजनीति और लोप हो चुकी लोक संवेंदनाएं इसका प्रमुख कारण हैं, इस सुन्दर रचना के लिए आभार !
रत्नेश त्रिपाठी

अविनाश वाचस्पति August 14, 2009 at 10:58 PM  

सच्‍चा सच
कौन करे सामना
पर

संगीता पुरी August 14, 2009 at 11:56 PM  

कुछ ही देर बाद ,देश को लूटने की योजनाएं , एकता पर प्रहार , वोट की राजनीति , कुटील अटृटाहास .. यही तो भारत का दुर्भाग्‍य है .. बढिया व्‍यंग्‍य किया है !!

हें प्रभु यह तेरापंथ August 15, 2009 at 2:43 AM  

स्‍वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

जय हिन्द!!

भारत मॉ की जय हो!!

आई लव ईण्डियॉ


आभार

मुम्बई-टाईगर
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION

हेमन्त कुमार August 16, 2009 at 12:28 PM  

सही कहा आपने,आभार।

दिगम्बर नासवा August 16, 2009 at 2:44 PM  

karaara vyang है........... khula tmaacha ....... maza आ गया

Mohinder56 August 17, 2009 at 1:20 PM  

बहुत अच्छा लिखा है आपने... सब कुछ है बस प्राण रहित है....

कमलेश वर्मा 'कमलेश'🌹 August 17, 2009 at 11:41 PM  

शोभा जी , मन के उद्गारों को सही अभिव्क्ति दी, बधाई .

Vinay August 19, 2009 at 4:21 PM  

धार बहुत तेज़ है
सर कट जायेंगे
मंच बह जायेंगे...

RAJNISH PARIHAR August 22, 2009 at 6:23 PM  

सच में आजकल तो ये सब बस औपचारिकता मात्र ही रह गया है...

KULDEEP SINGH March 16, 2010 at 6:23 PM  

bhut bdhiya madam ji

  © Blogger template Shiny by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP