स्वाधीनता दिवस
>> Friday, August 14, 2009
स्वाधीनता दिवस
जश्न,उत्सव
देशभक्ति गीत और भाषण
और देशभक्ति
नदारद
शहीदों को श्रद्धांजलि
ध्वजारोहण
इतिहास का गौरव गान
बड़े-बड़े वादे
बधाइयों का आदान-प्रदान
और कर्तव्यों की इति
कुछ ही देर बाद
देश को लूटने की योजनाएँ
एकता पर प्रहार
वोट की राजनीति
और कुटिल अट्टाहस
और जनता.....
नेताओं पर दोषारोपण
आरोप-प्रत्यारोप
अपने कर्तव्यों से अंजान
मेरा देश महान
12 comments:
तीखा व्यंग्य ...
बधाई ....
शोभा जी!
सर्वप्रथम आपको परिवार सहित जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,
आपकी रचना वर्त्तमान का दर्पण है, भ्रष्ट हो चुकी राजनीति और लोप हो चुकी लोक संवेंदनाएं इसका प्रमुख कारण हैं, इस सुन्दर रचना के लिए आभार !
रत्नेश त्रिपाठी
सच्चा सच
कौन करे सामना
पर
कुछ ही देर बाद ,देश को लूटने की योजनाएं , एकता पर प्रहार , वोट की राजनीति , कुटील अटृटाहास .. यही तो भारत का दुर्भाग्य है .. बढिया व्यंग्य किया है !!
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!
जय हिन्द!!
भारत मॉ की जय हो!!
आई लव ईण्डियॉ
आभार
मुम्बई-टाईगर
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
सही कहा आपने,आभार।
karaara vyang है........... khula tmaacha ....... maza आ गया
बहुत अच्छा लिखा है आपने... सब कुछ है बस प्राण रहित है....
शोभा जी , मन के उद्गारों को सही अभिव्क्ति दी, बधाई .
धार बहुत तेज़ है
सर कट जायेंगे
मंच बह जायेंगे...
सच में आजकल तो ये सब बस औपचारिकता मात्र ही रह गया है...
bhut bdhiya madam ji
Post a Comment