मेरे अनुभव को अपनी प्रतिक्रिया से सजाएँ

नव वर्ष

>> Monday, December 31, 2007


नव वर्ष की
स्नेहिल दस्तक
उर आनन्द जगाती है
बीत गया जो वर्ष पुराना
उसको राह बताती है
नव उल्लास समाता उर में
नव उमंग लहराती है

आँखों में हैं कितने सपने
जीवन को महकाने के
बीती बातों को विस्मृत कर
नव उत्साह जगाने के

गत अतीत की मीठी यादें
आँखों में लहराती हैं
खोया-पाया किसने क्या-क्या
फिर उनको दोहराती हैं

ले अतीत की सुन्दर यादें
भावी को चमकाएँ हम
स्वागत करें नव-आगन्तुक का
कलियाँ राह बिछाएँ हम

संकल्पों में दृढ़ता लाएँ
नव योजनाएँ जीवन में
पीड़ा -शोषण दूर भगा दें
स्व का लोभ भुलाएँ हम

नव वर्ष में नव-उम्मीदें
नव-संकल्प जगाएँ हम
आओ बन्धु नव वर्ष में
जीवन नया बनाएँ हम

5 comments:

Pankaj Oudhia January 1, 2008 at 1:25 AM  

आपको नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।

आपका जीवन खुशियो से भर जाए।

विनीत उत्पल January 1, 2008 at 1:56 AM  

नया वर्ष आपके लिए शुभ और मंगलमय हो।

Rajesh January 1, 2008 at 3:29 PM  

har baar naye varsh ke aane per uske pahle kitne hi naye sankalp ban jate hai per na jane kitne pure ho pate hai. aapne bilkul sahi kaha hai -
नव वर्ष में नव-उम्मीदें
नव-संकल्प जगाएँ हम
आओ बन्धु नव वर्ष में
जीवन नया बनाएँ हम
bahot badhiya bani hai kavita aapko shboba ji

ghughutibasuti January 2, 2008 at 2:39 AM  

कविता बहुत अच्छी लगी ।
नववर्ष की शुभकामनाएँ ।
घुघूती बासूती

सागर नाहर January 6, 2008 at 9:25 PM  

स्वप्न बहुत अच्छे दिखा रहे हो कवि! चलो आपकी बाट मान कर आशावादी हो जाते हैं।
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें

  © Blogger template Shiny by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP